scorecardresearch

लिफ्ट को लेकर Uttar Pradesh में सख्त कानून का ड्राफ्ट तैयार, हादसा होने पर लगेगा 1 लाख रुपए का जुर्माना

नोएडा और गाजियाबाद की सोसाइटीज़ में अक्सर लिफ्ट के अटकने की खबर आती है. कभी कोई बुजुर्ग महिला तो कभी कोई बच्चा लिफ्ट में फंस जाता है. कई बार हालात ऐसे होते हैं कि बड़ी मुश्किल से लोगों को लिफ्ट से निकाला जाता है. अगर लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं तो यकीनन मसला लिफ्ट की मेंटनेंस का है. सवाल है कि लिफ्ट को दुरुस्त कैसे किया जाए. यूपी सरकार ने लगाम कसने के लिए एक सख्त कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. यानी अब ऊंची बिल्डिंग में रहने वालों की मुश्किल दूर हो सकती है. क्योंकि मुद्दा सुरक्षा से जुडा है इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर हॉर्न बजाया जाए.

There is often news of lift getting stuck in the societies of Noida and Ghaziabad. Sometimes an elderly woman or sometimes a child gets stuck in the lift. Many times the situation is such that people are taken out of the lift with great difficulty.