scorecardresearch

इस तकनीक से DRDO सियाचीन के पहाड़ों में उगा रहा हरी सब्जियां, किसानों की आय बढ़ाने में भी मददगार

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन DRDO जोकि देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आधुनिक तकनीक के प्रयोग के लिया जाना जाता है. DRDO अब भारतीय फौज के लिए संजीवनी की खोज भी कर रहा है. डीआरडीओ लगातार ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है. जिससे हजारों फीट ऊंचाई पर भी जवानों को ताजी हरी भरी सब्जियां मिल सके और इस रिसर्च से इस तकनीक से न सिर्फ सरहद पर तैनात सैनिकों की मदद की जा रही है. ये तकनीक किसानों की आय बढ़ाने में भी मददगार है.

DRDO is continuously working on such technology. So that the soldiers can get fresh green vegetables even at a height of thousands of feet, and with this research, this technology is being helped not only for the soldiers posted on the border. This technique is also helpful in increasing the income of the farmers.