scorecardresearch

DRDO ने जवानों के लिए तैयार किया बुलेट प्रूफ जैकेट, स्नाइपर की 6 गोलियों को झेलने की है क्षमता

DRDO ने सेना के जवानों के लिए एक अत्याधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है. ये जैकेट दूसरे बुलेट प्रूफ जैकेट के मुकाबले काफी हल्का है. लेकिन हल्का होने के बावजूद ये जवानों को दुश्मनों की गोलियों से बचाने में सक्षम है.

Defense Research and Development Organization (DRDO) has prepared a bullet proof jacket which is the lightest bullet proof jacket in the country. This jacket has also been tested by DRDO and it has passed all the points.