scorecardresearch

DRDO का IADWS टेस्ट सफल, नौसेना को 76 नए हेलीकॉप्टर, देश की सुरक्षा होगी मजबूत

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 76 नेवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर्स की खरीद प्रक्रिया शुरू की है. इनमें से 51 हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना को और 25 इंडियन कोस्ट गार्ड को दिए जाएंगे. ये हेलीकॉप्टर मल्टी डोमेन ऑपरेशन्स, कैजुअल्टी इवैक्वेशन, रेस्क्यू ऑपरेशन्स, मेडिकल इवैक्वेशन्स और आतंकवाद निरोधी अभियानों में कारगर होंगे. ये ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर दिन-रात और हर मौसम में काम करेंगे. इसके अलावा, डीआरडीओ ने स्वदेशी इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ओडिशा के तट पर किया गया. रक्षा मंत्री ने बताया कि यह सिस्टम दुश्मन के हवाई खतरों के खिलाफ क्षेत्रीय रक्षा को मजबूती देगा. IADWS एक मल्टीलेयर एयर डिफेंस सिस्टम है जिसमें क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल, एडवांस्ड वेरी शॉर्ट एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल और लेजर बेस्ड डायरेक्ट एनर्जी वेपन्स शामिल हैं. परीक्षण के दौरान इसने तीन अलग-अलग लक्ष्यों को एक साथ नष्ट किया. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की थी, IADWS को इसी मिशन का हिस्सा माना जा रहा है. यह सिस्टम भारत का ड्रोन हमलों के खिलाफ रक्षा कवच बनेगा.