scorecardresearch

MRSAM Missile: भारतीय सेना को मिली ताकत की नई पहचान, ईस्टर्न कमांड में शामिल हुई MRSAM मिसाइल

भारतीय सेना की ताकत को नई पहचान मिली है. MRSAM मिसाइल को ईस्टर्न कमांड में शामिल कर लिया गया है. DRDO द्वारा बनाई गई इस मिसाइल के जरिए दुश्मन पर घातक और सटीक वार किया जा सकता है. इस मिसाइल सिस्टम को ABHRA के नाम से भी जाना जाता है. इसकी तकनीक इजरायल की घातक बराक-8 मिसाइल पर आधारित है. इस मिसाइल में 60 किलोग्राम तक हथियार लोड करने की क्षमता है.

The strength of the Indian Army has got a new identity. The MRSAM missile has been inducted in the Eastern Command. Through this missile made by DRDO, a deadly and accurate attack can be done on the enemy.