आंध्र प्रदेश के कुरनूल के नेशनल ओपेन एरिया टेस्टिंग रेंज में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ड्रोन से लॉन्च होने वाली मिसाइल यूएलपीजीएम-वी3 का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल यूएलपीजीएम-वी2 का उन्नत संस्करण है. यह स्मार्ट मिसाइल ड्रोन से छोड़ी जाती है और दिन-रात किसी भी मौसम में दुश्मन के ठिकानों को सटीकता से निशाना बना सकती है. इसमें लेजर गाइडेड तकनीक और टॉप अटैक मोड तकनीक का उपयोग किया गया है, जो इसे टैंकों के कमजोर हिस्से पर हमला करने में सक्षम बनाती है. इसका वजन 12 किलो 500 ग्राम है, जिससे इसे छोटे ड्रोन से भी दागा जा सकता है. इसमें इमेजिंग इन्फ्रारेड सीकर और पैसिव होमिंग सिस्टम भी लगा है, जो लक्ष्य को ढूंढने और दुश्मन के रडार को चकमा देने में मदद करता है. रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देते हुए, डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में यूएवी लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल यूएलपीजीएम-वी3 का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है.