डीआरडीओ ने ओडिशा के तट के पास डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण लगातार दो दिनों तक चला, जिसमें मिसाइल सभी मानकों पर खरी उतरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर इस सफलता की जानकारी दी। प्रलय एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 500 किलोमीटर तक है।