scorecardresearch

DRDO: डीआरडीओ ने तैयार किया देश का पहला माउंटेड गन सिस्टम, अब सरहद पर दुश्मन की हर साजिश होगी नाकाम!

डीआरडीओ ने देश का पहला माउंटेड गन सिस्टम तैयार किया है. इसे डीआरडीओ के व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैबलिशमेंट (वीआरडीई) ने विकसित किया है. फील्ड ट्रायल पूरे होने के बाद यह गन सिस्टम जल्द ही भारतीय सेना में शामिल हो जाएगा. इस तोप के आने से सरहदों की निगरानी और भी पुख्ता हो जाएगी. यह माउंटेड गन सिस्टम चंद सेकंड में फायरिंग के लिए तैयार हो जाता है और दुश्मन पर ताबड़तोड़ वार के बाद फौरन लोकेशन बदलने की क्षमता रखता है.