scorecardresearch

Navratri 2023: ओपेरा हाउस की थीम पर दुर्गा पंडाल, फाइबर और मिट्टी से बनाई गई मूर्ति

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. उत्तर 24 परगना में एक विशेष तरह का दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है. वहां पेरिस के मशहूर ओपेरा हाउस की तरह दिखने वाला पंडाल बनाया गया है. देखने में ये हूबहू ओपेरा हाउस ही लगता है.

Preparations for Durga Puja are going on in full swing in West Bengal. A special kind of Durga Puja pandal has been made in North 24 Parganas. A pandal that looks like the famous Opera House of Paris has been built there.