दुर्गा पूजा को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं. मूर्तिकार मां की भव्य प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कोरोना के बाद इस साल दुर्गा पूजा से पहले बाजारों में भी रौनक बढ़ी हुई है. कलाकारों के आंगन में मां की मूर्ति जीवंत हो रही है. कहीं मूर्तियों को तराशा जा रहा है, तो कहीं पूरी सजगता से कलाकार उनमें रंग भर रहे हैं.
The preapartions of Durga Puja are going on in full swing all across the country. Artists are giving final touch to Maa Durga's idols.