scorecardresearch

Dwarka ISKCON में Janmashtami की धूम! 10 लाख भक्त, 3100 व्यंजन, 5 केक

दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तीन दिवसीय महोत्सव 15, 16 और 17 तारीख को मनाया जाएगा. इस बार 10 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान है, जिसमें से 16 तारीख को 3 से 3.5 लाख भक्त दर्शन के लिए आ सकते हैं. भक्तों के लिए 3100 से अधिक व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं. इनमें 1000-1000 किलो के पांच केक भी शामिल हैं. प्रसाद बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एक परंपरा के अनुसार, "भगवान की रसोई में कभी भी कोई डिश रिपीट नहीं होती तो हम भी पिछले छः सालों से वहीं एक परंपरा चलाते आ रहे हैं. कि हम जो इस साल भगवान के लिए रसोई में उनके जन्म उत्सव पे व्यंजन बनाएंगे वो हम अगले साल नहीं बनाएंगे" इस बार सुगंधित मिठाइयां और विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन जैसे गुलाब का घेवर, चंदन का चूरमा और केसर नारियल लड्डू बनाए जा रहे हैं. 8 लाख लोगों के लिए व्रत का प्रसाद भी तैयार हो रहा है, जिसमें पनीर टिक्का, रबड़ी, कुट्टू की पूड़ी और आलू की सब्जी जैसे 35-40 आइटम शामिल हैं. 15 तारीख को भगवान का अधिवास होगा और 16 तारीख को सुबह 4:30 बजे से मंगल आरती शुरू होगी. अंतरराष्ट्रीय गायक भी कीर्तन के लिए आएंगे.