scorecardresearch

भारत का 59 फीसदी इलाका भूकंप जोन में, जानिए किन राज्यों पर मंडरा रहा भूकंप का खतरा

तुर्की-सीरिया में आए भूकंप के बाद पूरी दुनिया की चिंता बढ़ी हुई है. बीते कुछ महीनों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में कई बार भूकंप आ चुका है. गनीमत ये है कि कम तीव्रता के कारण कहीं कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. भारत में भूकंप का खतरा कितना बड़ा है इसको इसी से समझा जा सकता है कि देश का 59 फीसदी हिस्सा भूकंप की फॉल्टलाइंस में आता है. करीब 10 फीसदी हिस्सा भूकंप के हिसाब से अति संवेदनशील है.

Earthquake of magnitude 7.8 hit Turkey and Syria in the early hours of February 6. Following the earthquake, the question is, is there a danger of earthquake like Turkey looming over India too?