scorecardresearch

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

दिल्ली एनसीआर के साथ यूपी और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. झटके इतने तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आए. इसकी तीव्रता 5.8 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल मे कालिका से 12 किलोमीटर दूर था. हालांकि भारत में भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Earthquake tremors were felt in UP and Uttarakhand along with Delhi NCR. The tremors were so strong that people came out of their homes and offices and came on the streets. According to the National Center for Seismology, the tremors occurred at 2.28 pm. Its intensity was 5.8. The epicenter of the earthquake was 12 km away from Kalika in Nepal. However, there is no news of loss of life or property due to the earthquake in India.