भारत में लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने वाली गैर-सरकारी संस्था 'एजुकेट गर्ल्स' को प्रतिष्ठित रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह संस्था इतिहास रचते हुए देश का पहला ऐसा एनजीओ बन गई है, जिसे यह सम्मान मिला है. 'एजुकेट गर्ल्स' की संस्थापक सफीना हुसैन ने साल 2007 में इस संस्था की शुरुआत राजस्थान के 50 गांवों से की थी.