चाकू की बात सुनते ही सबके जेहन में एक नाम आता है औ वो है रामपुरी चाकू. यही रामपुरी चाकू यूपी के रामपुर की पहचान बन चुका है. रामपुर की पहचान कराने वाले इस रामपुरी चाकू के साढ़े आठ क्विंटल का मॉडल अब जिले के जौहर चौक पर लगाया गया है, जो शहर की शोभा को बढ़ा रहा है.
The size of this Rampuri knife installed at Jauhar Chowk in Rampur is 20 feet, while talking about its weight, it is more than eight and a half quintals.