scorecardresearch

UP Election: गुलजार हुआ चुनाव प्रचार सामग्री का बाजार, देखें इस बार क्या है नया

यूपी में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सियासत के इस संग्राम में प्रचार सामाग्री रंग भरने का काम करती है. दशकों से इसी प्रचार सामग्री के जरिए देश में चुनाव लड़े जाते रहे हैं. एक बार फिर से प्रचार सामग्री का बाजार सज चुका है. वक्त के साथ प्रचार सामग्री में भी नई-नई चीजें जुड़ती चली गई हैं. झंडे, बैनर, पोस्टर और बिल्ले तो दशकों से प्रचार का हिस्सा रहे हैं. वक्त के साथ प्रचार सामग्री में मफलर, शॉल, साड़ी और मास्क की भी एंट्री हो चुकी है. प्रचार की ये रंग बिरंगी सामग्री हिंदुस्तान में अलग ही चुनावी रंग घोलती है. देखें.

After the announcement of poll dates for the UP election, the markets are flooded with the campaign material of various political parties. Watch this video to know more.