scorecardresearch

Mumbai Electric Water Taxi: दिसंबर से मुंबई में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी, जानिए इससे क्या होगा फायदा

मुंबई में दिसंबर यानी अगले महीने से समुद्र मार्ग पर इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. जो दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से नवी मुंबई के बेलापुर तक होगी. बिजली से चलने वाली इस वॉटर टैक्सी में एक बार में 24 यात्री तक बैठ सकेंगे. सिंगल चार्ज में लगातार चार घंटे तक समंदर की लहरों पर चलने वाली ये इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी करीब 12 नॉटिकल मील यानी करीब 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ सकती है.

Electric water taxi service is set to begin in Mumbai in December. The boat will be operating from Gateway of India in South Mumbai to Belapur in Navi Mumbai.