जम्मू कश्मीर के गुरेज़ में आज़ादी के 76 साल बाद पावर ग्रिड से बिजली पहुंची. इससे इलाक़े में ख़ुशी का माहौल है. बताया जा रहा है कि ये सुविधा पहुंचने से वहां क़रीब 15 सौ लोगों को फ़ायदा पहुंचेगा. ऐसे में लोगों ने केंद्र और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया. बताया जा रहा है कि इससे यहां विकास के दूसरे कामों में भी तेज़ी आएगी.
After 76 years of independence, electricity reached Gurez in Jammu and Kashmir from the power grid. Due to this there is an atmosphere of happiness in the area.