scorecardresearch

Bihar के मुजफ्फरपुर में टीचर की विदाई पर रो पड़ा पूरा गांव, बैंड बाजे से दी विदाई

मुजफ्फरपुर के आरोपपुर गांव में एक महिला टीचर की विदाई पर बच्चों और पूरे गांव की आंखें नम हो गईं. आदर्श मध्य विद्यालय में पिछले 21 सालों से प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात रेखा चौधरी का तबादला हो गया है. यह उनकी सेवानिवृत्ति नहीं, बल्कि सिर्फ तबादला है. गांव वालों ने रेखा चौधरी को बेटे की तरह विदा किया. इस अवसर पर बैंड बाजे का इंतजाम किया गया और उनकी गाड़ी को दुल्हन की तरह सजाया गया. गांव वालों और बच्चों का अपार स्नेह देखकर रेखा चौधरी की भी आंखें भर आईं. यह एक भावुक क्षण था, जैसा कि कहा गया है, "ये तो दुनिया का दस्तूर है, जो आज है वो कल नहीं रहेगा." रेखा चौधरी आगे भी बच्चों का भविष्य संवारती रहेंगी, बस उनका पता बदल गया है. मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट.