हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर विनीत दुबे की मृत्यु के मामले में उनके परिवार ने डॉक्टर अनुष्का तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं; उनका कहना है कि गलत ट्रीटमेंट और लापरवाही से विनीत की जान गई। परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाते हुए कहा, "हाँ जान ले ली और उसकी रिकॉर्डिंग भी है," और यह भी कि डॉक्टर ने विनीत की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में अकेले छोड़ दिया था। इन आरोपों, जिनमें डॉक्टर के अनुभवहीन होने का भी दावा है, के चलते घटना के 54 दिन बाद 9 मई को रावतपुर थाने में FIR दर्ज की गई है और पुलिस जांच कर रही है।