scorecardresearch

मेट्रो में सफर करते हुए लें शॉपिंग का मजा, DMRC ने लॉन्च किया Momentum 2.0

DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने यात्रियों को'मोमेंटम 2.0' ऐप और स्मार्ट लॉकर की नई सुविधा दी है. यात्रियों को 'मोमेंटम 2.0' वर्चुअल शॉपिंग एंड रीचार्ज ऐप के जरिए हाईटेक सुविधा दी है. जिसकी मदद से मेट्रो रेल के सफर के दौरान भी शॉपिंग कर सकेंगे. इसके साथ ही ऐप पर मेट्रो स्मार्ट कार्ड और फास्टैग को रीचार्ज करने की सुविधा मिल रही है. इंश्योरेंस, बिजली, गैस के बिल के भी पेमेंट का विकल्प मौजूद है. खास बात यह है कि 'मोमेंटम 2.0' ऐप पर शॉपिंग करने के बाद यात्रियों को उनके ऑर्डर का सामान उस स्टेशन पर डिलीवर हो जाएगा. जहां वो उतरने वाले हैं. इस ऐप का बड़ा फायदा यह होगा कि यात्रियों को शॉपिंग के लिए अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं होगी. यही नहीं यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने से पहले बाइक या कैब बुक करने की सुविधा मिलेगी ताकि उन्हें अपनी जगह पर जाने के लिए वाहन तैयार मिले. DMRC के नए ऐप से ऑर्डर किए गए सामान यात्रियों को 50 मेट्रो स्टेशन पर बनाए गए स्मार्ट लॉकर में ही मिलेंगे.

Delhi Metro Rail Corporation Limited has given the new facility of 'Momentum 2.0' app and smart locker to its passengers. Hi-tech facilities have been provided to passengers through 'Momentum 2.0' virtual shopping and recharge their smart card.