scorecardresearch

Bihar News: बिहार में सरस्वती पूजा को लेकर की जा रही तैयारी, छपरा में मूर्तिकारों के बीच है जबरदस्त उत्साह

26 जनवरी को राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस के अलावा इस बार एक और पूजा होने जा रही है. इस गुरुवार को बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाएगी. बिहार में सरस्वती पूजा को लेकर जगह-जगह तैयारियां की जा रही हैं. सरस्वती पूजा को लेकर पर छपरा में मूर्तिकारों के बीच खासा उत्साह है.

Maa Saraswati will be worshiped on the day of Vasant Panchami on January 26 all over the country. Preparations are in full Swing in the cities and rural areas of Bihar for Saraswati Puja. Watch this video To know more.