scorecardresearch

Eric Garcetti: भारत छोड़कर जाते वक्‍त भावुक हो गए अमेर‍िकी राजदूत, एक्स पर शेयर किया वीडियो

अमेर‍िका में सत्‍ता पर‍िवर्तन के साथ ही कई देशों के राजदूत भी अपनी सेवाएं खत्‍म कर यूएस लौट रहे हैं. ऐसे में भारत में अमेर‍िकी राजदूत एर‍िक गार्सेटी को भी अमेर‍िका जाना पड़ा. लेकिन निकलते वक्‍त वे काफी भावुक हो गए. भारत छोड़कर जाते वक्‍त उन्‍होंने एक वीडियो शेयर क‍िया, ज‍िसे देखने के बाद हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाएगा.