शादियों के सीजन में हर साल डेकोरेशन और म्यूजि़क के नए-नए ट्रेंड देखने को मिलते हैं. शादियों में लोगों की खास डिमांड डेकोर और डीजे को लेकर रहती है. इन्हें शादियों की जान माना जाता है. आइये जानते है कि इस शादी के सीजन में किन डेकोर खास डिमांड है और डीजे पर कौन सा म्यूजिक लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. देखिए हमारी संवाददाता अनामिका गौड़ की ये खास रिपोर्ट.
This season, which decor is in special demand and which music on DJ are people liking the most? Our correspondent Anamika Gaur is telling this