Avani Lekhara Exclusive: शूटिंग की गोल्डन गर्ल कहीं जाने वाली अवनी लाकेरा पेरिस पैरा ओलंपिक में 10मीटर शूटिंग में गोल्ड जीता है. अवनी राजस्थान से आती है, अवनी जीत का श्रेय अपने परिवार के साथ सरकार को भी देती है. साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए प्रोत्साहन को लेकर वह बताती है कि पेरिस जाने से पहले भी प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से बात करके उनका हौसला बढ़ाया था और जब अवनी ने देश के लिए मेडल जीता तब भी प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन करके बधाई दी थी.