scorecardresearch

Story of NDRF: एनडीआरएफ कैसे लोगों की बचाती है जान? देखिए Exclusive रिपोर्ट

देश में किसी भी हिस्से में जब भी कोई आपदा (Disaster) आती है तो NDRF के जवान सबसे बड़ा सहारा बनकर सामने आते हैं. कभी नहीं हार मानने के जज्बे से वो हर मुसीबत से लोगों को बाहर निकाल लाते हैं. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि कैसे हर परिस्थिति के लिए एनडीआरएफ (NDRF ) के जवान तैयार रहते हैं...कैसे उनकी ट्रेनिंग (Training) होती है. देखिए ये रिपोर्ट.