ब्रिटिश नौसेना का लड़ाकू विमान F-35B, जो 14 जून को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के बाद 38 दिनों से खड़ा था, मंगलवार को अपने वतन वापस रवाना हो गया। 14 जून को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे इस फाइटर जेट को हाइड्रॉलिक सिस्टम फेल्यूर का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।