गुजरात का सूरत शहर डायमंड कैपिटल के नाम से मशहूर है. दुनिया में बिकने वाले 90 प्रतिशत हीरों को इसी शहर में काटा और पॉलिश किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात के सूरत में मंदी से परेशान हीरा व्यापारियों ने हीरे सड़क पर फेंक दिए. जानिए इस वीडियो का पूरा सच.
A video is being shared online claiming diamond traders in Surat, Gujarat, threw diamonds on the road. Watch this report to know the truth.