scorecardresearch

Fact Check: वायरल हो रही ये तस्वीर क्या ISIS नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी की है? जानें सच

दुनिया के लिए आतंक का पर्याय बन चुका ISIS सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी अमेरिकी सैन्य हमले में मारा गया है. अबू इ‍ब्राहिम की मौत कुछ उसी तरह से हुई जैसे ओसामा बिन लादेन और पूर्व ISIS सरगना अबू बकर अल बगदादी की हुई थी. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की क्लोजअप तस्वीर वायरल हो रही है. जिसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि ये इस्लामिक स्टेट के नेता अबू इब्राहिम अल-कुरैशी की तस्वीर है. लेकिन जब फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल की तो क्या सच सामने आया, देखिए.

The head of Islamic State group Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurashi was recently killed by US special forces. Meanwhile, a picture is going viral on social media with a claim that it is the photo of Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurashi. Know the truth.