हरियाणा के सोनीपत में एक नकली सब इंस्पेक्टर पकड़ा गया. ये नकली वर्दी पहनकर गन मैन के साथ घूमता था और लोगों पर रौब जमाता था. हरियाणा पुलिस को जब इसकी ख़बर लगी तो उन्होंने इसकी तहकीकात की और उसे पकड़ लिया. इसका नाम नरीन बताया जा रहा है. ये पानीपत के पुठर गांव का रहने वाला है
A fake sub inspector was caught in Sonipat, Haryana. He used to roam around with a gunman wearing a fake uniform and intimidate people.