आपको आज लेकर चलते हैं बनारस की 113 साल पुरानी उस दुकान पर, जहां काशी का मशहूर लाल पेड़ा बनाया जाता है. दूध से बनने वाली इस मिठाई को यहां देसी अंदाज में तैयार किया जाता है. जिसकी खुशबू ना सिर्फ काशी तक सीमित है. बल्कि, इसका स्वाद लेने के लिए दूर-दूर से लोग भी आते हैं.