scorecardresearch

महिला डॉक्टर ने देखा और देने लगी CPR, 5 मिनट में मौत के मुंह से खींचा वापस

ऐसे में हमें भी जान बचाने वाली इस प्रक्रिया को जानना चाहिए. सीपीआर देने से पहले व्यक्ति को किसी ठोस जगह पर लिटा दिया जाता है. फिर इस तकनीक के जरिए प्राथमिक उपचार देने वाला व्यक्ति उसके पास घुटनों के बल बैठ जाता है. जिसके बाद उसके नाक और गले की जांच करके यह तय किया जाता है कि उसे सांस लेने में कोई रुकावट तो नहीं है.

In such a situation, we should also know about this life-saving process. Before doing CPR, the person is made to lie down on a solid place. Then through this technique the person giving first aid sits on his knees near the person. This is decided by examining his nose and throat.