scorecardresearch

Himachal में उत्सवों का दौर जारी, संस्कृति और परंपराओं की दिखी झलक

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उत्सवों का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में कार्निवाल सरीखे कई उत्सव-महोत्सव शिमला की रंगत और खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं. ऐसे ही एक खास कार्निवाल 18 दिसंबर हिमाचल में चलेगा. यहां आकर आप इस पहाड़ी राज्य की संस्कृति और परंपरा के साथ खान-पान को भी बेहद नजदीक से समझ सकते हैं. देखिए जायके के उत्सव की एक छोटी सी झलक.

The period of festivals has started in Shimla, the capital of Himachal Pradesh. In such a situation, many festivals like carnival are adding to the color and beauty of Shimla. See a small glimpse of the festival of flavors.