scorecardresearch

FIFA: मिठाई की दुकान पर चढ़ा फीफा का फीवर, खीर से तैयार किया मेसी का शानदार स्टैच्यू

कतर में फीफा वर्ल्ड कप की फाइनल भिड़ंत रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होगी. इस मैच को लेकर रोमांच केवल फ्रांस और अर्जेंटीना में नहीं है बल्कि कोलकाता पर भी फुटबॉल फीवर सर चढ़कर बोल रहा है. हावड़ा में एक मिठाई की दुकान पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेसी का शानदार स्टैच्यू बनाया गया है. जिसमें वो दस नंबर की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. दो दिन की मेहनत के बाद 17 किलो खीर से इस स्टैच्यू को बनाया गया है.

A sweet shop in Kolkata's Howrah has prepared a statue of Argentina footballer Messi from kheer.