scorecardresearch

Navratri Fifth Day: दिल्ली के सीआर पार्क में कुछ इस तरह से मनाया जा रहा नवरात्रि का पांचवा दिन, जानें किस दिन होंगे कौन-से कार्यक्रम

दिल्ली के मिनी बंगाली कहे जाने वाले सीआर पार्क में नवरात्र के पांचवें दिन सुबह माता का पूजन हुआ और फिर आरती उतारी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद रहे. दिल्ली के सीआरपार्क में सुबह से ही भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. सभी ने मिलकर माता के जयकारे लगाए. इनकी कृपा से भक्तों के सब कष्ट, दुख दूर हो जाते हैं. जीएनटी पर देखिए नवरात्रि के पांचवे दिन दिल्ली के सीआर पार्क में कैसे है तैयारियां.

Navratri celebrated in CR Park called Mini Bengal of Delhi, know how the programs will be held in the coming days.