scorecardresearch

Uttarakhand forest fire: उत्तराखंड के जंगलों में फैली आग, अल्मोड़ा मंदिर तक पहुंची ज्वाला

उत्तराखंड में जंगलों की आग अब भी भड़क रही है. काफी कोशिशों के बावजूद अब तक जंगल की आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. जहां बारिश हुई वहां तो आग बुझ गई. मगर तमाम जंगल अब भी धधक रहे हैं. पौड़ी गढ़वाल, चकराता, अल्मोड़ा में तमाम ऐसे जंगल हैं. जहां आग लगातार फैलती जा रही है.

Forest fires are still raging in Uttarakhand. Despite many efforts, the forest fire has not been completely controlled yet.