scorecardresearch

Ghaziabad में स्वच्छता गीत बजाने पर फायरिंग, रिटायर्ड फौजी पर लगा दो सफाई कर्मियों पर गोली चलाने का आरोप

स्वच्छ भारत मिशन का संदेश फैलाने के लिए सरकार ने स्वच्छता गीत तैयार करवाए हैं. सुबह जब सफाई कर्मी गाड़ी लेकर घरों से कूड़ा उठाने जाते हैं, तो इस दौरान ये गीत बजाया जाता है. लेकिन यूपी के गाजियाबाद में इसी गीत की वजह से सफाई कर्मी की जान पर बन आई. गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक रिटायर्ड फौजी पर दो सफाई कर्मियों पर अपनी रिवॉल्वर से गोली चलाने का आरोप लगा है.

To spread the message of Swachh Bharat Mission, the government has prepared cleanliness songs. This song is played in the morning when the sweepers go to pick up the garbage from the houses with their carts. But in UP's Ghaziabad, due to this song, the life of a sweeper came to an end. A retired soldier has been accused of firing his revolver at two sweepers in Ghaziabad's Loni area.