scorecardresearch

अबू धाबी में भारत की आध्यात्मिक पहचान का निर्माण, 27 एकड़ में बन रहा स्वामी नारायण मंदिर

कहते हैं आस्था की बुनियाद जितनी गहरी होती है. मंदिरों की दीवारें उतनी भव्य होती हैं. दुबई के दिल में आस्था का एक ऐसा ही महातीर्थ जल्द आकार लेने वाला है. अबुधाबी की धरती पर स्वामी नारायण मंदिर की भव्यता हर दिन भव्य आकार ले रही है. बनने के बाद कैसा होगा दुबई की धरती पर आस्था का ये महातीर्थ. चलिए आपको दिखाते हैं.

It is said that the deeper the foundation of faith. The walls of the temples are so grand. One such great pilgrimage of faith is soon going to take shape in the heart of Dubai. The grandeur of Swami Narayan Temple on the land of Abu Dhabi is taking grand shape every day. How will this great pilgrimage of faith be on the land of Dubai after it is built? Let's show you.