scorecardresearch

Srinagar में Dal Lake में Khelo India वाटर गेम्स, पहलगाम हमले के बाद कश्मीर को नई उम्मीद

श्रीनगर की डल झील इन दिनों खेलों के रंग में रंगी है. यहां पहले खेलो इंडिया वाटर गेम्स का आयोजन हो रहा है. पहलगाम की घटना के बाद यह आयोजन एक उत्सव के रूप में हो रहा है, जो अपने आप में बहुत मायने रखता है. देश के कई हिस्सों से 400 से अधिक एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं. यह तीन दिवसीय फेस्टिवल 21 से 23 तारीख तक चलेगा. इस आयोजन से स्थानीय युवाओं को खेलों का आनंद लेने का अवसर मिल रहा है और देश-दुनिया के सैलानियों को कश्मीर की खूबसूरती देखने का मौका मिल रहा है. इसका सीधा संबंध यहां की अर्थव्यवस्था से जुड़ा है. पहलगाम हमले के बाद पर्यटन ठप हो गया था, ऐसे में डल लेक पर राष्ट्रीय महत्व का ऐसा इवेंट होना अपने में ही एक पॉज़िटिव मैसेजिंग देता है. जम्मू-कश्मीर के मोसिन अली ने पहले ही इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर मेडल्स का खाता खोला है, जिससे वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा.