ये खूबसूरत पुल की जो सुंदर सी तस्वीर आप देख रहे हैं. ये बुलेट ट्रेन का पहला स्टील का ब्रिज है जिसे तैयार कर लिया गया है. बुलेट ट्रेन का काम अब तेज गति से पूरा हो रहा है. लंबे सिविल वर्क के बाद अब बुलेट ट्रेन का काम जमीन पर विजिबल हो रहा है. वलसाड में पहली माउंटेन टनल बनाने के बाद बुलेट ट्रेन के लिए पहला स्टील ब्रिज भी तैयार कर लिया गया है. मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन इसी स्टील के पुल से होकर गुजरेगी.
The beautiful picture of this beautiful bridge that you are seeing. This is the first steel bridge of Bullet Train which has been prepared. The work of Bullet Train is now being completed at a fast pace. After a long civil work, now the work of Bullet Train is becoming visible on the ground