scorecardresearch

Bihar Flood: बिहार में नदियों का रौद्र रुप! बाढ़ से टूटे तटबंध, आखिर डैम के टूटने की क्या है असली वजह?

बिहार में नदियों ने रौद्र रुप (Bihar Flood) दिखाया है. नदियों का तेज वेग तटबंध झेलने में नाकाम रहा. इस वजह से बिहार में कई जगहों पर तटबंध टूट गए. इस वजह से बिहार को बाढ़ की त्रासदी झेलने पड़ रही है. बिहार सरकार (Nitish Government) ने दावा किया था कि बिहार के तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन सरकार के सभी दावे नाकाम रहे.