देश के कई राज्य इस वक्त गर्मी और उमस से परेशान हैं जबकि कुछ राज्य भीषण बारिश की मार से बेहाल है. इन्हीं में एक गुजरात है जहां कई जिलों में हुई भारी से बहुत भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राज्य के बांध और नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने से बड़ी आबादी इस वक्त सैलाब संकट का सामना कर रही है. मुसीबत में फंसे इन लोगों की मदद के लिए NDRF, SDRF और फायर ब्रिगेड जैसी कई एजेंसियों को लगाया गया है.
Following heavy rainfall, several parts of Gujarat are facing flood-like situations. Many agencies like NDRF, SDRF and fire brigade have been deployed to help these people in trouble.