गुलाब के फूलों की महक में डूब गए अकोलावासी. यहां के गार्डन क्लब ने एक फूलों की प्रदर्शनी लगाई जिसे देखने जबरदस्त भीड़ उमड़ी. अकोला में ये पुष्प प्रदर्शनी पिछले 49 सालों से आयोजित की जा रही है. इसका आयोजन यहां के खंडेलवाल भवन में किया गया.
Akola residents drowned in the fragrance of rose flowers. The Garden Club here organized a flower exhibition, which was witnessed by a huge crowd.