कश्मीर की वादियों भी इन दिनों खूब निखर रही हैं. श्रीनगर के शालीमार गार्डन के तो क्या ही कहने. यहां हजारों की तादाद में फूल खिले हैं. फूलों की ये बगिया सैलानियों के स्वागत के लिए बेताब है. शालीमार गार्डन को मुगल बादशाह जहांगीर ने बनवाया था. डल झील से सटा ये गार्डन अपने फूलों के लिए खास पहचान रखता है. देखिए इसी खूबसूरत गार्डन की एक झलक...
The valleys of Kashmir are also flourishing these days. What to say about Shalimar Garden of Srinagar. Thousands of flowers are in bloom here.