scorecardresearch

Maithili Thakur लड़ेंगी चुनाव? बिहार की बेटी ने सियासत में दिए संकेत, बड़े नेताओं से मुलाकात जारी

बिहार की शान और मैथिल कोकिला के नाम से मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं. बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच, मैथिली ठाकुर ने खुद सियासत में उतरने के संकेत दिए हैं और बताया है कि बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात का दौर चल रहा है. मैथिली ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, 'अगर ये अथॉरिटी मिलती है कि मैं अपने क्षेत्र में सेवा कर पाऊं, इससे बड़ी मेरे लिए कोई बात नहीं होगी' 25 साल की उम्र में अपनी गायकी से देश-विदेश में नाम कमाने वाली मैथिली अब बिहार के लिए कुछ करना चाहती हैं. उनका कहना है कि वह बिहार के युवाओं, रोजगार और विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं. संगीत की दुनिया से राजनीति के मंच पर उनकी यह नई पारी कैसी होगी, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.