उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में टनल में फंसे लोग जल्द मुश्किल को मात देकर अपनों के बीच होंगे. टनल में फंसे लोगों को पाइप के जरिए खाना पहुंचाया जा रहा है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कुछ कर्मचारी एक पतले से पाइप में कुछ डाल रहे हैं. इस तरह पाइप में डाली गई ये खाने की चीजें मजदूरों तक पहुंचाई जा रही हैं. बीते एक हफ्ते से इस पाइप के जरिए उन तक खाने-पीने की चींजें पहुंचाई गई हैं.
Food is being supplied through pipes to the people trapped in the under-construction tunnel of Uttarkashi. Along with this, the work of supplying oxygen to the workers through pipes is also going on.