मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए. दरअसल उन्होंने भोपाल में अपने घर का नाम 'मामा का घर' रख दिया. इसकी तस्वीरें ख़ुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. अमूमन शिवराज राज्य की महिलाओं को अपनी बहन और उनकी बेटियों को भांजी कहते हैं. इसी रिश्ते से उन्होंने अपने घर के नाम में मामा शब्द जोड़ दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा कि पता बदल गया है, लेकिन मामा का घर तो मामा का घर है. आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा. घर के दरवाज़े सदैव आपके लिए खुले रहेंगे.
Former CM of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan once again came into the headlines. In fact, he named his house in Bhopal as 'Mama's house'. He himself shared its pictures on social media. Generally Shivraj calls the women of the state his sisters and his daughters as his nieces.