भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुडा हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए. शिवरात्रि के अवसर पर गंगा में स्नान करते समय उनका पैर फिसल गया और वे गंगा के तेज बहाव में बह गए. दीपक हुडा अर्जुन पुरस्कार विजेता और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भी हैं. गनीमत रही कि घटनास्थल पर उत्तराखंड पुलिस की आपदा राहत टीम पहले से मौजूद थी. टीम ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. कुछ ही सेकंड में दीपक हुडा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस घटना के बाद उन्होंने कहा कि "उत्तराखंड पुलिस की मैं तारीफ करना चाहूंगा की मतलब इतनी मुस्तैदी से वो खड़े थे. तीन चार सेकंड में ही वो उधर आ गए. दूसरे पिलर तक ही पहुंचा था और साथ में मुझे वोट में बैठा के मार लिया" यह उत्तराखंड पुलिस की त्वरित कार्रवाई का परिणाम था कि एक बड़ा हादसा टल गया और दीपक हुडा सकुशल बच गए.