scorecardresearch

RG Kar Medical College के पूर्व प्रिंसिपल Sandeep Ghosh का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, देखें और भी खबरें

कोलकाता रेप और मर्डर केस(Kolkata Doctor Case) में आरजी कर मेडिकल कॉलेज(RG Kar Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष(Sandeep Ghosh) का पॉलीग्राफी टेस्ट(Polygraph Test) कराया जाएगा. इसके साथ ही मुख्य आरोपी संजय राय(Sanjay Rai) समेत कुछ 6 लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट की भी अनुमति मिल चुकी है. CBI अख्तर अली के आरोपों की भी जांच करेगी. इसके साथ ही CBI लगातार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ कर रही है.