वन्य जीव प्रेमियों के लिए मध्य प्रदेश के रायसेन से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, यहां जंगल में तेंदुए के चार नवजात बच्चे दिखाई दिए हैं. इन शावकों की आंखें अभी खुली भी नहीं हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो राहगीरों और सुरक्षाकर्मियों ने बनाया है. यह वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने लोगों को उस स्थान पर न जाने की सलाह दी है. विभाग ने बताया है कि शावकों के पास किसी इंसान के आने से मादा तेंदुआ हिंसक हो सकती है. वन विभाग के अनुसार, इन शावकों की आंखें खुलने के बाद मादा तेंदुआ इन्हें किसी सुरक्षित जगह पर ले जाएगी. विभाग ने यह भी कहा है कि 'जितना खतरा इंसान को जानवर से होता है, उतना ही जानवर को इंसान से खतरा रहता है' यह जानकारी वन्य जीवन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है.